हरिद्वार रोड स्थित नेशनल हाइवे 58 पर एक लूटेरे ने दूकान में घुसकर दूकान स्वामी की आँखों में लाल मिर्ची डालकर लूट का प्रयास किया है. हांलाकि वो लूट की इस घटना को अंजाम नहीं दे पाए. दूकान स्वामी की समझदारी के चलते पब्लिक ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बैग से हथियार बरामद
वहीं मौजूद लोगों ने उसके बैग से एक दांती जैसा खतरनाक हथियार भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल वो इस घटना में नहीं कर पाया. अगर वो इस हथियार का इस्तेमाल करता तो दूकान स्वामी सहित कई लोगों की जान का खतरा हो सकता था.
दरअलसल हरिद्वार रोड स्थित मिशन स्कूल के सामने रजनीश कुमार की बिजली की दूकान है. जहां एख लूटेरा एक बैग साथ में लिए दूकान में पहुंचा और बिजली का सामान खरीदने लगा. लूटेरे ने करीब 10 हजार रूपये सामान निकलवा लिया बिल बनने पर उसने अचानक ही अपनी जेब से लाल मिर्ची का पाउडर निकाला और दूकान स्वामी की आँखों में डाल दिया, जिसके बाद स्वामी रजनीश किसी तरह से बचकर दूकान से बाहर आ गया और शोर मचाकर पड़ोसियों को इकठ्ठा किया. पड़ोसियों ने लूटेरे को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई भी कर दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और लूटेरे को कोतवाली सिविल लाइन ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
लूटेरे की धुनाई की घटना पास ही लगे एक cctv में कैद हो गई है जिसमे साफ़ तौर पर लूटेरे का हथियार भी दिखाई देता है