डोईवाला- (जावेद हुसैन)-आज एबीवीपी के कार्यकर्ता एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के सामने एकत्रित हुवे, जहां उन्होंने CBSE के अध्यक्ष को हटाने हटाये जाने की मांग को लेकर पुतला बोर्ड का पुतला जलाया।
10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर छात्रसंगठन भी लामबंद हो गए है। छात्रों की मांग है कि CBSC अध्यक्ष के साथ ही पेपर लीक मामले से जुड़े सभी अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। इसका विरोध करते हुवे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,डोईवाला ने CBSE अध्यक्ष का पुतला फूंककर एवं उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति तथा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कि इस पेपर लीक ने देश के लाखों युवाओं को मानसिक आघात की स्थिति में डाल दिया है ।
उन्हें न्याय मिलना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है हम सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष की तत्काल बर्खास्तगी और भविष्य में फिर से इस प्रकार की किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी अपराधियों को कठोर दंड देने एवं इस मामले में उचित निराकरण की मांग करते हैं । ज्ञापन देने में छात्र नेता अंकित टम्टा, छात्रा प्रतिनिधि पूजा लोधी, सह जिला छात्रा प्रमुख नीलम, सह सचिव दिलीप मद्धेशिया, गौरव, निधि, आरती रावत, सुरेखा राणा,पूजा राणा, केशव,विकास, अंकित रावत आदि उपस्थित थे।