UttarakhandBig News

LUCC Scam : CBI करेगी घोटाले की जांच, धामी सरकार ने दी स्वीकृति

द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थ्रिप्ट (LUCC) को-ऑपरेटिव सोसाइटी के संचालकों द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को सीबीआई को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है।

2 लाख निवेशकों से की है 500 करोड़ से अधिक की ठगी

बता दें सहकारिता मंत्रालय से कथित रूप से जुड़ी इस सोसाइटी ने आरडी, एफडी और एमआईपी जैसे स्कीमों के नाम पर करीब 2 लाख निवेशकों से 500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. LUCC के खिलाफ उत्तराखंड के सात जिलों में केस दर्ज हैं.

CBI करेगी LUCC Scam की जांच

अधिकांश शिकायतों में कहा गया है कि सोसाइटी ने निवेशकों को झूठे दस्तावेज और सहकारिता मंत्रालय से जुड़े होने का हवाला देकर भरोसे में लिया और पैसा जमा करवाया. लंबे समय से आक्रोशित निवेशक और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार पर सीबीआई जांच करवाने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी है।

ये भी पढ़ें

LUCC घोटाले में अब CBI जांच की मांग तेज, सात जिलों में दर्ज हैं केस

LUCC नहीं है उत्तराखंड सहकारिता विभाग से पंजीकृत, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button