National : CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच करेगी सुशांत सिंह मामले की जांच, कर चुकी है कई खुलासे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच करेगी सुशांत सिंह मामले की जांच, कर चुकी है कई खुलासे

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirसुशांत सिंह राजपूत की मौत की उलझी गुत्थी को अब सीबीआई सुलझाएगी। जी हां सीबीआई की स्पेशल टीम इस मामले को सुलझाएगी। आपको बता दें कि ये टीम पहले भी कई हाई प्रोफाइल मामले सॉल्व कर चुकी है जिसके बाद अब सुशांत केस इनके हाथ सौंपा गया है। बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस मामले में सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जिसके बाद गुरुवार की सुबह सीबीआई निदेशक ने अपने आला अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक की और मामले की जांच विशेष अपराध शाखा को करने के निर्देश दिए.

सभी जानते ही हैं कि सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लोगों के कमेंट की बहार आई हुई है। हर ओऱ सुशांत और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी। हर ओर बस यहीं मांग थी कि इस केस को सीबीआई को सौंपा जाए। वहीं बेहद हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए CBI इस मामले में किसी ब्रांच के तहत एक स्पेशल टीम बनाई गई है। यह टीम इस मामले में दोबारा से एफआईआर दर्ज कर सकती है. इनमें आत्महत्या, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी समेत सुशांत के परिवार की ओर से लगाए गए अन्य आरोप भी शामिल किए जा सकते हैं. CBI की टीम पटना और मुंबई में जाकर वहां पर अब तक हुई जांच और केस से जुड़े सभी कागजातों को अपने कब्जे में लेगी. साथ के मामले से जुड़े लोगों के  सकती है. बयानों और दूसरे सबूतों को भी अपनी कस्टडी में लेगी.

उधर ईडी ने आरोपी रिया चक्रवर्ती को उसके सामने पेश होने समन जारी किया औऱ शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि 7 अगस्त को रिया की आने की उम्मीद कम है। किया है. रिया को 7 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक पर 15 करोड़ के गबन का आरोप लगाया है. इसे देखते हुए ईडी ने रिया चक्रवरती के खिलाप पर्सनल मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का केस दर्ज किया है.

Share This Article