साल 2016 में हुए स्टिंग मामले में सीबीआई ने उमेश कुमार को नोटिस दिया। उमेश कुमार को ये नोटिस सीबीआई ने उनके ऑफिस जाकर दिया।
CBI ने दिया खानपुर विधायक उमेश कुमार को नोटिस
2016 में हुए स्टिंग मामले में सीबीआई खानपुर विधायक उमेश कुमार को शुक्रवार को उनके दफ्तर पर जाकर नोटिस दिया। इस मामले में सीबीआई पहले ही पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को नोटिस दे चुकी है।
विधायक उमेश कुमार ने खुद लिया इस्तीफा
शुक्रवार की दोपहर को सीबीआई रुड़की के गंगनहर किनारे स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंची। जहां पर सीबीआई ने विधायक उमेश कुमार को नोटिस थमाया। जिसे उमेश कुमार ने खुद ही रिसीव किया। इसके साथ ही उमेश कुमार ने कहा कि वो तय समय पर पहुंच जाएंगे।
स्टिंग मामले में वायस सैंपल लेने की हाईकोर्ट ने दी थी अनुमति
पिछले दिनों हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए वायस सैंपल लेने के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी। जिसके बाद चार नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, हरक सिंह , कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के साथ ही निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस दिए हैं।
स्टिंग को लेकर उमेश कुमार ने किया था दावा
साल 2016 में हुए स्टिंग के सामने आने के बाद उमेश कुमार ने दोनों स्टिंग को लेकर दावा किया था। जिसमें कहा गया था कि हरीश रावत सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की डीलिंग की जा रही थी। इसके साथ ही इसमें स्टिंग प्रसारण के दौरान रुपयों के लेन-देन होने की बात का दावा भी किया गया था।