Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: AIIMS में CBI का छापा, साढ़े चार करोड़ का घोटाला, अधिकारियों पर मुकदमा

cabinet minister uttarakhand

 

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में 4.41 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने एम्स के आठ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने स्वीपिंग मशीन और फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर खोलने के अलग-अलग मामलों में एम्स के पांच अधिकारियों समेत आठ लोगों पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

गुरुवार को सीबीआई ने एम्स में दवा और उपकरणों में अनियमितताओं के मामले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत 24 स्थानों पर छापा मारा। छापा पड़ने की खबर से एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान सीबीआई टीम ने एम्स के अधिकारियों और संबंधित कंपनियों के मालिकों से पूछताछ की। धांधली की पुष्टि होने पर सीबीआई ने एम्स के पांच अधिकारियों और एक फर्म के मालिक के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज किया।

एम्स में स्थापित मेडिकल स्टोर के दो मालिकों के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वीपिंग मशीन की खरीद में 2.41 करोड़ और फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर स्थापित करने में दो करोड़ के नुकसान की पुष्टि हुई है।

Back to top button