बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर लूट को अंजाम दिया था।
दो लाख की लूट को दिया अंजाम
देहरादून पुलिस ने फिल्मी अंदाज में की गई लूट का खुलासा किया है। स्पेशल 26 की तर्ज में आरोपियों ने सीबीआई अफसर बनकर देहरादून में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो लाख की नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख की नकदी समेत, छह मोबाइल फोन, दो लैपटाप, एक टैब, एक रजिस्टर, नकली पिस्टल, वाकी टाकी और घटना में इस्तेमाल होने वाली कार भी बरामद कर ली है।