
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई (CBI) जांच की संस्तुति पर सवाल उठाए है।
अंकिता केस में जांच को लेकर गंभीर नहीं सरकार: कांग्रेस
दिल्ली में प्रेसवार्ता का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया की अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में राज्य सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है। गोदियाल ने कहा की सीबीआई जांच के ऐलान को 15 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि मामला सीबीआई को सौंपा गया है या नहीं। इस संबंध में अभी तक कोई अधिसूचना सार्वजनिक नहीं हुई है।
केंद्र से की उधमसिंह नगर के SSP को हटाने की मांग
अंकिता केस के साथ ही कॉग्रेस ने काशीपुर में हुए किसान आत्महत्या मामले पर भी धामी सरकार को घेरने का काम किया है। गोदियाल ने कहा कि आत्महत्या से पहले किसान ने भावुक वीडियो बनाकर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बावजूद भी एसएसपी को नहीं हटाया गया है। गोदियाल ने पीएम मोदी से मांग की है कि उधम सिंह नगर के एसएसपी को जल्द से जल्द हटाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।