हरिद्वार : लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई. गनीमत रही की कुछ ही दूरी पर काम कर रहे किसान इस करंट की चपेट में आने से बच गए।
दरअसल किसान आज सुबह चारा लेने के लिए अपने खेतों में गए थे. किसानों ने मवेशी को वहीं खेत के पास बांध दिया। थोड़ी देर बाद हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में बेजुबां जानवाल यानि की बैल आ गया. वहीं बारिश के मौसम में हर तरफ पानी होने के कारण ये करंट आस-पास भी फैल गया..जिससे आस पास काम कर रहे किसानों को हल्का करंट लगा लेकिन जान की हानि नहीं हुई. मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। और साथ ही सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ अमीचंद को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हंगामा काटा।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मवेशी की जान गई है. काम अधूरा होने के कारण लाइन लटक रही हैं लेकिन बिजली विभाग अभी तक सोया हुआ है.
वहीं जब इस मामले को लेकर एसडीओ लक्सर अमीचंद से बात की तो उन्होंने अटपटा और अधूरा जवाब दिया. एसडीओ ने बताया कि लाइनमैन को कई बार पोल खड़ा करने और तार को बदलने के कई बार कहा है. जल्द ही झज्जर तारों को बदला जाएगा। साथ ही कहा कि गांव वालों द्वारा हंगामा कर पोल लगाने नहीं दिया गया. करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो जाने से शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है जिसका मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।