ऊधमसिंहनगर। जिले के जसपुर तहसील में नायब नाज़िर के पद पर तैनात हेम चंद शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नायब नाजिर की मौत गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर लगने से हुई है। घटना जसपुर के कुंड थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर गुरूद्वारे का पास हुई है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।