इन-इन ने हासिल किए इतने परसेंटाइल
उत्तराखंड की बात करें तो स्वप्निल लोहमी ने 99.93 परसेंटाइल, ध्रुव पचौरी ने 99.89, अनुराग सिंह तोमर ने 99.86, सुचित जैन से 99.67, ऋषभ विजय ने 99.66, अपूर्व ने 99.59, आयुष गुप्ता ने 99.43, यश त्रिवेदी ने 99.32, आदेश गोयल ने 99.28, रोहित जोशी ने 99.27 परसेंटाइल हासिल किए.
कॅरियर लॉन्चर केंद्र के निदेशक अमित मित्तल ने बताया कि उनके देहरादून व रुड़की केंद्रों से कोचिंग लेने वाले युवाओं में 14 छात्रों ने 99 परसेंटाइल प्राप्त किए। जबकि 23 छात्र-छात्राओं के 98 परसेंटाइल रहे। 39 छात्र-छात्राओं ने 95 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्त किए हैं। सफल छात्रों में न केवल आइआइटी के छात्र हैं, बल्कि राज्य के कॉलेज एवं विवि से भी छात्र सफल हुए हैं।