highlightUdham Singh Nagar

जिला न्यायालय में मुकदमा लम्बित, पुलिस पर मिलीभगत से पक्का भवन गिरवाने का आरोप

उधम सिंह नगर : किच्छा बण्डिया नमक फैक्ट्री स्थित विवादित भूमि पर बसे लोगों को रसूखदार लोगों के द्वारा निर्मित पक्का भवन व फैक्ट्री शेड को तोड़े जाने के बाद मामला पुनः चर्चा का विषय बन गया है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी किच्छा द्वारा मात्र भूमि समतलीकरण के आदेश जारी किए गये थे जबकि  रसूखदारों ने किच्छा पुलिस से मिलीभगत करते हुए पुलिस की मौजूदगी में न्यायालय में लम्बित मुकदमें में न्यायालय के किसी भी आदेश के बिना पक्के भवन को ही जेसीबी से गिरा दिया और कब्जेदारों के सामान को तोड़ फोड़ कर बाहर फेंक दिया। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि विभाग द्वारा भवन ध्वस्तीकरण का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था। आखिर किसके आदेश पर पक्के भवन व फैक्ट्री शेड का ध्वस्तीकरण किच्छा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से करवाया गया। यह यक्ष प्रश्न नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर में रसूखदारों और किच्छा कोतवाली के अधिकारियों पर मिली भगत और भ्रष्टाचार के तमाम आरोप जनता द्वारा लगाये जा रहे है।

Back to top button