हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव में कल हुई महिला की हत्या और उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वही इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है.
मृतका पूनम पांडे की बेटी का घटना से 2 दिन पहले का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें मृतका की बेटी एक युवती के साथ जमकर मारपीट और गाली गलौच कर रही है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इस वीडियो के हर पहलु की भी जांच कर रही है.
वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने आज खुद टीम के साथ घटना स्थल की दोबारा बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी ने घटना के कुछ अहम सुराग मिलने के दावे किए हैं. घटना के खुलासे के लिए एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।