पिछले दिनों नेशनल क्राइम ब्यूरों में इस तरह का एक मामला सामने आया था। जिसके बाद ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है। फिर से मामला सामने आने के बाद नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल ने उत्तराखंड सरकार को फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड होने की जानकारी दी थी। शासन से इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी।
जांच में ये बात सामने आई है कि पोर्नोग्राफी अपलोड करने में इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ है, वह सूर्यकांत शर्मा निवासी रानीगली भूपतवाला की आईडी पर है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पोर्नोग्राफी साइबर कैफे से अपलोड की गई है। सूर्यकांत शर्मा उसी कैफे का मालिक है।