Entertainmenthighlight

खत्म नहीं हो रही Elvish Yadav की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई शिकायत

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर यूट्यूबर मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। एल्विश से पहले ही रेव पार्टियों में सापों के जहर सप्लाई मामले में पूछताछ चल रही है। ऐसे में वो एक और कानूनी पचड़े में फंस गए है। वाराणसी में एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। चलिए विस्तार से जानते है कि पूरा मामला है आखिर है क्या?

elvish yadav

कानूनी पचड़े में फंसे Elvish Yadav

एल्विश यादव हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे। खबरों की माने तो काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिचवाना मना है। ऐसे में उनपर मंदिर के अंदर तस्वीरें लेने का आरोप लगा है। जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि ये शिकायत वाराणसी सेशन कोर्ट के एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने की है।

ELVISH YADAV SNAKE VENOM CASE

एल्विश पर लगा ये आरोप

एल्विश पर आरोप है कि उसने मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई है। ऐसे में कथित तौर पर अधिकारियों पर भी पक्षपात जैसे सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि मंदिर परिसर में आप मोबाइल या फिर कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में शिकायत कर्ता ने यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मांग की है।

सांप के जहर मामले में गिरफ्तार हुए थे यूट्यूबर

how snake venom is consumed in rave parties

बता दें कि पहले से ही एल्विश से सापं के जहर मामले में पूछताछ चल रही है। बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में एल्विश यादव को पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में वो जेल से बरी भी कर दिए गए थे। लेकिन इस मामले में अभी भी यूट्यूबर से पूछताछ जारी है।


Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button