वहीं उत्तराखंड की जनता के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जी हां मौसम विभाग ने कइ इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बिजली गिरने की संभावना जताई है और चेतावनी जारी की है. साथ ही मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में ओले गिरने और मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से आंधी चलने की भी आशंका जताई है. जो की अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
मौसम केंद्र के अनुसार रविवार यानी की आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की आशंका है औऱ साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिजली गिरने की संभावना भी जताई है और साथ ही कुछ इलाकों में ओले पड़ने का अनुमान जताया है.