उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ बारिश का कहर जारी है। कई रास्ते बंद हैं। सड़कों पर बोल्डर आने और भूस्खलन से चारोंधामों समेत कई रास्ते अवरुद्ध हो गए है। वहीं मौसम विभाग ने तीन जिलों में मंगलवार कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसे देखते हुए लोगों को और जिला प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम को सतर्क रहने की जरुरत है। बीते दिन देहरादून में हुई बारिश से बाइक समते कारें बह गई। दुकानों घरों में पानी घुस आया और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पहाड़ों में हाल बेहाल है। सबसे ज्यादा मौसम की मार पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में देकने को मिली। कई घर ढह गए औऱ कई लोगों की मौत हो गई। वहीं कइ जिलों के लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है।
बता दें कि मौसम विभाग ने तीन जिले पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिले जैसे रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश की आशंका है लेकिन तीन जिलों के लिए रे़ड अलर्ट जारी किया गया है जिसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।