भाजपा को लग सकता है कई सीटों पर बगावत का झटका
सूची जारी होने के बाद भाजपा को भी कई सीटों पर बगावत का सामना करना पड़ेगा। नरेंद्रनगर में ओमगोपाल रावत, रुड़की में सुरेश जैन, घनसाली में धनीलाल शाह और डोईवाला में 23 जनवरी को स्वाभिमान रैली प्रस्तावित कर के इसकी शुरूवात हो चुकी है। जबकि राजपुर रोड़ से खजानदास के खिलाफ भाजपा के बागियों ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बगावत का बिगुल फूंक भी दिया है। हालांकि ओमगोपाल पहले से ही क्षेत्रीय विचारधारा के रहे हैं और पिछले दफे अपने राजनैतिक गुरू दिवाकर भट्ट की वजह से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। बहरहाल दिख रहा है कि फूल खिलने से पहले ही माली पखुंडियां मसलने लगे हैं।