Big NewsNainital

हल्द्वानी में नाले के तेज बहाव में फंसी कार, मची चीख पुकार

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण रकसिया नाला उफान पर है। पानी के तेज बहाव में एक कार फंस गई।

रकसिया नाले के तेज बहाव में फंसी कार

प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रकसिया नाला भी उफान पर है। इसी बीच इसे पार करने की कोशिश कर रही एक कार इसमें फंस गई। कार के फंसने से कार में बैठी महिलाएं घबरा गई और चिल्लाने लगी।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

महिलाओं की चिल्लाने की आवाज जब स्थानीय लोगों ने सुनी तो वो नाले की तरफ गए। देखो तो एक कार नाले के बीच में फंसी हुई है। नाले का बहाव इतना तेज था कि महिलाएं कार से बाहर नहीं आ पा रही थी।

जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मिलकर कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार महिलाओं को एक-एक कर गोद मे लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।

10 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार

प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियों को बड़ा दिया है।

मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश के सात जिलों देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज इसी तरह बिगड़ा रहेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button