Big NewsUdham Singh Nagar

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने गोली मार दी। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

अज्ञात बाइक सवार ने मारी डेरा प्रमुख को गोली

घटना गुरुवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है। संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। आनन-फानन में बाबा को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई।

बाइक में आए थे आरोपी

बताया जा रहा है अज्ञात हमलावर बाइक में सवार होकर आए थे। बाबा को देखते ही उन्होंने उनपर हमला बोल दिया। बाबा को घायल हालत में इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है हमलावरों ने तीन गोलियां मारी दी। इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई।

सामने आया CCTV फुटेज

घटना से आक्रोशित सिख समाज के लोगों का कहना है कि एक सेवा कार करने वाले बाबा कि उनके ही डेरे पर आकर खुलेआम हत्या कर देना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दोषी हथियारों को पकड़ा जाए। वहीं बाबा की हत्या कर भागने वाले हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पार भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सुबह लगभग 6:15 से 6:30 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान के आधार पर हत्यारों की पहचान की जा रही है जिसके लिए स्थानीय लोगों एवं आम जनता से भी मदद की अपील की जा रही है। जल्द से जल्द हत्यारों को कानून की गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

कौन थे बाबा तरसेम सिंह ?

बाबा तरसेम सिंह श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button