Dehradunhighlight

कार वालों को नहीं मिलेगा सामान, दुकानों के बाहर लगाए पोस्टर

Covid-19 hospital uttarakhandदेहरादून : लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए मसूरी प्रशासन ने और सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। आज सुबह एसएसपी के निर्देश पर दुकानों के बाहर बैनर लगाए गए हैं। बैनर में लिखा है कि चौपहिया वाहनों से आने वाले लोगों को राशन न दिया जाए। इसके साथ ही अगर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर मुकदजा दर्ज किया जाएगा।

वहीं, कुमाऊं के रामनगर और बागेश्वर में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार तो खुले, लेकिन लोग नहीं पहुंचे। कई जगह केवल एक-दो आदमी ही सड़क पर दिखे।

साथ ही बागेश्वर के कुरसाली गांव में एक युवक को धर्म विषेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। बैजनाथ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देश पर पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग कर रही है।

Back to top button