Udham Singh Nagar : डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी कार, राहगीरों में मची अफरा-तफरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी कार, राहगीरों में मची अफरा-तफरी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
सड़क हादसा ACCIDENT

उधम सिंह नगर से हादसे की खबर सामने आ रही है। काशीपुर में नवनिर्माणाधीन आरओबी से नीचे उतरते ही एक कार डिवाइडर से टकरा गई और मुख्य सड़क पर ही पलट गई। कार पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी कार

हादसा शुक्रवार शाम रात करीब आठ बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति अपनी कार से रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए कुंडा तिराहे की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही एक गाडी की लाइट पड़ने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया।

कार का एयर बैग खुलने के चलते बची चालक की जान

चालक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे पलट गई। गनीमत ये रही कार के एयर बैग खुल जाने की वजह से चालक सकुशल बच गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया और कार को घटनास्थल से हटवाया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।