Big NewsDehradun

मसूरी में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में सात लोग हुए घायल

मसूरी में भट्टा गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलने के बाद से ही पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

मसूरी के भट्टा गांव के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

मसूरी में भट्टा गांव के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

एसडीआरएफ ने सौ मीटर गहरी खाई से लोगों को किया रेस्क्यू 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने लगभग सौ मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई। सभी घायलों को एसडीआरएफ द्वारा स्ट्रेचर पर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

देहरादून से मसूरी जा रहे थे घूमने

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में सात लोग सवार थे। सभी लोग देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे। इसी बीच मसूरी में भट्टा गांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में कार में सवार सात लोग घायल हो गए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button