Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : होम्योपैथिक डॉक्टर का शव क्लीनिक के बाहर कार में बरामद, लोगों को लगा सो रहे हैं

breaking uttrakhand news

रूद्रपुर : उत्तराखंड के यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित बत्रा कालोनी निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक का रुद्रपुर में अपने क्लिनिक के बाहर कार से शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि वे कल सुबह से ही क्लिनिक के बाहर खड़ी अपनी कार से नीचे नहीं उतरे। लोगों ने उन्हें देखा भी ले किन किसी ने उन पर शक नहीं किया। रात 11 बजे जब उनके परिवार ने मोहल्ले में किसी को फोन करके उनके बारे में जानकारी मांगी तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बत्रा कालोनी निवासी डा. ज्ञान प्रकाश भारद्वाज रुद्रपुर के आवास विकास मोहल्ले में भारद्वाज होम्योपैथिक क्लिनिक चलाते हैं। हर रोज की सुबह कल सुबह भी वे अपनी कार से क्लिनिक तक आए लेकिन गाड़ी से नहीं उतरे। आसपास के लोगों ने समझा कि वे गाड़ी में ही सो रहे हैं।

कल रात 11 बजे उनके परिवार की ओर से मोहल्ले के किसी व्यक्ति को उनके बारे में सूचना हासिल करने के लिए फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवाया है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है। उनके पिता रामधारी भारद्वाज रुद्रपुर के एएन झा इंटर कालेज में टीचर थे जिनका निधन हो गया था।

Back to top button