Big NewsPauri Garhwal

जखोली से श्रीनगर जा रही कार हुई दुर्घटना की शिकार, दो लोगों की हुई मौत, एक घायल

मंगलवार सुबह ही प्रदेश में एक के बाद एक दो हादसे हो गए। जहां एक ओर तड़के ही पिथौरागढ़ के होकरा में फिर से दर्दनाक हादसा हो गया तो वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसे में दो की मौत

प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक दो सड़क हादसे हो गए। जिसमें चार लोंगो की मौत हो गई।

मंगलवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जखोली से श्रीनगर जा रही कार खांकरा में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।

सुबह पांच बजे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

accident

रेसेक्यू में एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम को दो लोगों के शव बरामद हुए। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

होकरा में भी फिर से हुआ हादसा

मंगलवार को पिथौरागढ़ के होकरा में फिर से हादसा हो गया। मंगलवार की सुबह तड़के ही एक अल्टो कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि ये हादसा उसी जगह पर हुआ है जहां पर बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के 10 लोगों की मौत हो गई थी। 10 लोगों में दो सेना के जवानों के साथ ही एक नवदंपत्ति की भी मौत हो गई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button