highlightTehri Garhwal

टिहरी में खाई में गिरी कार, चार लोग घायल

dehradun newsटिहरीः टिहरी जिले में रानीचैरी की ओर आ रही कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार रात करीब 11 बजे अंधियार गढ़ी रानीचैरी वानिकी विश्वविद्यालय के पास अनियंत्रित हो गयी और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार के गिरने की सूचना पर एसडीएम समेत पुलिस समेत राजस्व विभाग की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। घायलों का रेस्क्यू कर 108 सेवा से स्थानीय चिकित्सालय बौराड़ी में ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। घायल हुए व्यक्तियों में 18 वर्षीय आशीष रावत ताछिला नरेंद्र नगर का रहने वाला है। वहीं, 32 वर्षीय मनोज चंबा गांव का बताया जा रहा है। 49 साल के गंभीर सिंह जौलंगी गांव का रहने वाला है। 35 वर्षीय देशन लाल सकलानी जुगड गांव चंबा का रहने वाला बताया जा रहा है।

Back to top button