पिथौरागढ़: सुवालेख-झूणी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका के शव को पुलिस टीम ने कड़ी बमुश्किल गहरी खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक कार सुवालेख -झुणी मोटर मार्ग उगडी शेरा मे सड़क से नीचे गिर गई है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी सहित प्रभारी थाना जाजरदेवल एस इंस्पेक्टर मनोज पाण्डे मय पुलिस टीम 108 ऐम्बुलेस, एसडीआरएफ और राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
वहां एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी, जिसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक हीरा सिंह व उनकी पत्नी जानकी खाती कुल 2 लोग सवार थे। हीरा सिंह कार से छिटक गये, जिससे उन्हें मामूली खरोंचे आई। उनको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उकनी पत्नी की मौत हो गई।