Big NewsNainital

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

रामनगर में एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

रामनगर में कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

रामनगर में स्कॉर्पियो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कार ने रामनगर में नए बाईपास पुल के पास बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।

इंदिरा कॉलोनी रामनगर का रहने वाला था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक दिरा कॉलोनी रामनगर निवासी था। जिसकी पहचान संजय कुमार बेदी (30) पुत्र आनंद बेदी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि संजीव अपने दो दोस्तों अमन पुत्र अशोक और कंचनपुर छोई निवासी अमित पुत्र गिरधारी सिंह के साथ रामनगर के छोई बाइक से जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button