ऋषिकेश: ऋषिकेश देहरादून के बीच सात मोड़ के समीप आज सुबह सड़क दुर्घटना हो गई, ऋषिकेश एसडीएम प्रेमलाल, नाजिर सुनील भट्ट के साथ ऋषिकेश नौ लोग घायल हो गए। एसडीएम अपनी अपनी कार से रानीपोखरी से ऋषिकेश आ रहे थे। इसी दौरान सात मोड़ के पास उनकी कार एक विक्रम वाहन से टकरा गई।
विक्रम में सवार 7 लोग घायल हुए हैं। नजीर सुनील भट्ट को भी हल्की चोट लगी है। एसडीएम को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विक्रम सवार तन्नू और पुष्पा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने भी प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया है।