Big NewsDehradun

बीच सड़क पर चलती कार में लगी आग, पुलिस ऐसे बचाई कारसवारों की जान

राजधानी देहरादून के नेहरुकोलोनी क्षेत्र में चलती कार में बीच सड़क में आग लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे छह लोगों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान उनकी कार में आग लग गई।

बीच सड़क पर चलती कार में लगी आग

मंगलवार को दोपहर में विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।

बिजनौर से देहरादून आए थे घूमने

घटना के संबंध में जानकारी करने पर मिलने पर कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे। तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

राजपुर रोड पर भी चलती कार में लगी आग

जहां एक ओर विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई तो वहीं राजपुर रोड पर चलती कार भी आग का गोली बन गई।

dehradun
राजपुर रोड पर चलती कार में लगी आग

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button