Chamolihighlight

बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से भारी मलबे में दबी कार, ऐसे बचे कार सवार

Breaking uttarakhand newsश्रीनगर : राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक लगातार बारिश हो रही है। बदरीनाथ हाईवे पर आज तड़के अचानक पहाड़ी से सड़क पर भारी मलबा आ गया। जिसमें एक कार दब गई। पौड़ी जिले में श्रीनगर से कलियासौड़ के बीच बदरीनाथ हाईवे करीब दस स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।

श्रीनगर के चमधार में पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक कार मलबे में दब गई। गनीमत रही कि तब तक सभी यात्री वाहन से बाहर आ चुके थे। कार सवार यात्री देहरादून से गैरसैंण जा रहे थे। वाहन में दो लोग सवार थे। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Back to top button