नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले से पहले दिल्ली पुलिस से भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होग रहा है। इसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले, यह खबर सामने आई है कि दिल्ली में भारतीय टीम पर आतंकवादी हमले का खतरा है। इसके बाद एनआईए ने दिल्ली पुलिस को दोनों टीमों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है।
इस अनाम लेटर में कहा गया है कि कोझिकोड़ स्थित ‘ऑल इंडिया लश्कर’ भारतीय कप्तान विराट कोहली और अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद राजनेताओं को निशाना बना सकता है। हालांकि कोहली इस सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं और रोहित शर्मा इस टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। इस पत्र की विश्वसनीयता को लेकर भी कुछ संशय हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहतीं और मैदान और खिलाड़ियों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने का पूरा इंतजाम कर रही हैं।