Big NewsPauri Garhwal

पहाड़ में नरभक्षी गुलदार ने 10 साल की बच्ची को बनाया निवाला, मिला अधखाया शव

guldarपौड़ी में गुलदार ने 10 साल की मासूम को अपना निवाला बना लिया। पौड़ी में गुलदार का आतंक छाया हुआ है जो अभी तक कइयों को अपना निवाला बना चुका है और कइयों को घायल कर चुका है.

ताजा मामला पाबौ क्षेत्र के किलभौंरी गांव का है जहां बच्ची अपने मां के साथ खेत में गई थी तभी झाड़ियों में छुपा गुलदार बच्ची को खेत से उठा ले गया. ये देख बच्ची की मां जोर जोर से चिल्लाई जब तक लोग इक्कठ्ठा हुए तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाला है.

वहीं कुछ देर बाद बच्ची का अधखाया शव जंगल से बरामद कर लिया गया है. सूचना पर वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइजिंग गन और पिंजरे के साथ गांव पहुंची. वहीं घुड़दौड़स्यूं पट्टी में घटी इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली है.

Back to top button