कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान में खराबी आने के कारण वो भारत की राजधानी दिल्ली में ही फंसे हुए हैं। वो भारत जी-20 की बैठक में बाग लेने के लिए आए थे। जिस विमान में खराबी आई है वो सीसी-150 पोलारिस है। जो कई संसोधित एयरबस ए310-300 में से एक है जिसे कनाडाई सशस्त्र बल अपने वीआईपी के लिए उपयोग करते हैं।
कनाडा के पीएम ऐसे समय में भारत में फंसे हुए हैं जब रविवार को जारी किए गए एक बयान में भारत की ओर से कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखने के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की गई हैं। इसके थोड़ी देर बाद अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस ने रविवार को जल्दबाजी में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरूद्वारे में खालिस्तान जनत संग्रह की व्यवस्था की, यह एक ऐसा कदम है जिस पर भारत सरकार के स्तर पर नजर बनी हुई थी।
मंगलवार शाम तक लौट सकते हैं पीएम
जानकारी सामने आई है कि मंगलवार देश शाम तक कनाडा के पीएम ट्रूडो अपने देश के लिए रवाना हो सकते हैं। सोमवार को ट्रूडो ने होटल में ही अपना दिन बिताया। हालांकि अब वैकल्पिक विमान के भारत पहुंचने में हो रही देरी से उनके भारत से लौटने के सही समय का अंदाजा लगाना और मुश्किल हो गया है।