देहरादून में हर साल की तरह इस साल भी कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की तरफ से लगभग 15 अलग-अलग जगहों पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन से मम्मोग्राफी पर 50 प्रतिशत और पेप सिमयर में 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इस मौके पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन पिछले 4 सालों से स्तन और बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के लिए काम कर रही है और अब तक 10000 से अधिक महिलाओं की जांच कर चुके है।
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन हर माह उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में इसी तरह के शिविरों का आयोजन करता है। इससे महिलाओं और समाज को जागरूक करने के साथ-साथ महिलाओं से सम्बंधित रोगों और शारीरिक स्वयम जांच करना ही कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का मकसद है।