150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, दी गई दवाई
शिविर में सीएमआई अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर और दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ कनिष्का भारद्वाज समेत डॉ विनीता ने 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया औऱ उपयोगी परामर्श और दवाइयां दीl साथ ही स्वामी रामतीर्थ स्कूल राजपुर के छात्र और छात्राओं को अनीमिया उन्मूलन के लिए जांच के बाद आयरन दवा वितरित की गई। मरीज़ों का ब्लड प्रेशर और वजन आदि की जांच भी मुफ्त की गई।
डेंगू से बचाव के संबंध में लोगों को किया जागरूक
चिकित्सकों ने लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया। कुठाल गेट के साथ राजपुर, किरसाली और शहंशाही आश्रम क्षेत्र के लोगों ने भी शिविर का लाभ उठाया। शिविर के आयोजन के लिए डॉ सुमिता प्रभाकर दने स्वामी रामतीर्थ मिशन देहरादून की प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कुलभूषण ओबेरॉय, राजेश पैन्यूली, स्वामी शिवचरण दास उपस्थित रहे ।