UttarakhandBig News

उत्तराखंड में थमा निकाय चुनाव का प्रचार, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार थम गया है. जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार में करेंगे. बता दें मुख्यमंत्री धामी का नाम बीजेपी हाईकमान ने स्टार प्रचारकों में लिस्ट में शामिल किया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रचार करेंगे. सीएम धामी वजीरपुर में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए रोड शो करेंगे. जिसके बाद शाम को 6 बजकर 15 मिनट पर सीएम धामी करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा करेंगे.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है सीएम धामी का नाम

बता दें सीएम धामी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कर चुके हैं. सीएम धामी की प्रचार शैली और लोगों से जुड़ने की क्षमता के कारण उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. भाजपा का मानना है कि सीएम धामी के प्रचार से दिल्ली में पार्टी को सकरात्मक असर मिलेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button