देहरादून- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा समय में सातवें वेतन मान का लाभ ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा।
कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को जीपीओ परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों से मिलने पहुंचे। उन्हें अपना समर्थन दिया। साथ ही डाक सेवकों की मांगों को जायज बताया। यहां मुख्य गेट पर धरना, प्रदर्शन कर रहे हड़ताली डाक कर्मियों से मिले। अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक इतने बड़े सूचना तंत्र के क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की बाधाओं के बीच अपना कार्य निरंतर करते हैं।
प्रीतम ने कहा कि केंद्र सरकार अविलंब ग्रामीण डाक सेवकों की मांग पूरा करे। ताकि डाक वितरण व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह ग्रामीणों की समस्या और मांग केंद्र तक पहुंचाए। इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रामीण डाक सेवक संघ दून के अध्यक्ष राजाराम पांडेय ने भी संबोधित किया।
उन्होंने संघ की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन के लिए आभार जताया। इससे पहले ग्रामीण डाक सेवकों ने बुधवार को भी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। साथ ही केंद्र के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार मधवाल,सुभाष पंवार, प्रेम सिंह रावत, हेम लता रावत, सैली धीमान, प्रतिभा पंत, राजेंद्र डबराल, उर्वी दत्त सेमवाल, आनंद आदि उपस्थित थे।