देहरादून। गैरसैंण में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज विधानसभा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने नवंबर में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया ही गैरसैंण में विधानसभा सत्र नए भवन में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानभवन भले ही पूर्ण रुप से तैयार न हुआ हो लेकिन सत्र वहीं आयोजित किया जाएगा।