Dehradunhighlight

संविधान दिवस आज : कैबिनेट मंत्री ने निकाली पद यात्रा, युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज संविधान दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों को संविधान संवत् रहने की शपथ दिलाई. इसके साथ ही देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान देने की अपील की.

बच्चों को दिलाई शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर मंत्री ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से पद यात्रा शुरू कर घंटा घर स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क पहुंची. जहां मंत्री ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद देश की युवा पीढ़ी को संविधान की शपथ दिलाई और नागरिकों को संविधान संवत् रहकर देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान की अपील की.

भारत के लिए आज गौरव का दिन : मंत्री

पद यात्रा से पहले मंत्री ने कहा संविधान दिवस पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहब के जीवन के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए कहा बाबा साहब के जन्म से देश को संविधान देने तक जिस अमानवीय व्यवहार को उन्होंने देखा बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और शिक्षा व ज्ञान को हथियार बनाकर संविधान रूपी ग्रंथ की रचना कर डाली.

युवा पीढ़ी को बाबा साहब से लेनी चाहिए प्रेरणा

मंत्री रेखा आर्या ने कहा बाबा साहब के जीवन से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर सिखाना चाहिए कि मनुष्य अगर दृढ़ शक्ति और मेहनत से कार्य करे तो वे जीवन के संघर्षों पर जीत प्राप्त कर सकते हैं. मंत्री ने कहा अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो हम सभी को संविधान संवत् रहकर चलाना होगा तभी हमारा देश तरक़्क़ी और विकास के पथ पर अग्रसर होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button