देहरादून- राज्य के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जहां सदन से बाहर जवाब दिया वहीं कांग्रेस पर तंज भी कसा है।
कौशिक ने कांग्रेस की एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के पास हैं तो 11 विधायक लेकिन उनके भी 10 गुट हैं। पहले कांग्रेस एक जुट हो जाए तब सरकार का सामना करे।हलांकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के उठाए सवालों के जवाब मे उन्होने आश्वस्त भी किया कि सरकार सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगा।
वहीं कौशिक ने पालिकाओं के विस्तार के मामले में कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चलेगी। जो कस्बे फैले हुए हैं उनकी एक इकाई बनाने की सरकार कोशिश करेगी । इनमे कोटद्वार, श्रीनगर,पिथौरागढ़,और उत्तरकाशी जैसे नगर हैं। वहीं कौशिक ने NH74 मामले में जांच कर रहे अधिकारी सैंथिल पांडियन के तबादले को रुटीन तबादला बताया।
कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष के एन एच 74 मसले पर जवाब देते हुए कहा कि इस जांच में दोषी पाए गए कई अधिकारियों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है जबकि सरकार मुआवजा घोटले की हर हाल में जांच कराएगी।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार छोटी मछलियों पर गाज गिरा रही है जबकि बड़ी मछलियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।