गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में कंडोलिया मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया।
पौड़ी में कैबिनेट मंत्री ने ली परेड की सलामी
पौड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंडोलिया मैदान में आयोजित भव्य परेड में बातौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा शिरकत की गई। इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेते हुए गुब्बारे हवा में छोड़ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपने संबोधन में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई जिसमें संस्कृति विभाग के कलाकारों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
शहीदों की बदौलत हम मना रहे गणतंत्र दिवस
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर नायकों तथा देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों की बदौलत देश गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी ने भी सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे समेत जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।