Dehradunhighlight

सीएम धामी की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सीएम धामी की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट बैठक

लोकसभा चुनाव के बाद कल धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक होनी है। शनिवार को होने वाली कैबिनेट दोपहर एक बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ में होगी। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा।

कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

धामी कैबिनेट में बाहरी लोगों के उत्तराखंड में जमीन खरीदने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकिंग के लिए एसओपी जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बता दें उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए अभी तक कोई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) नहीं है। जबकि पिछले दो सालों में ट्रेकिंग के दौरान कई ट्रैकर्स अपनी जान गंवा चुके हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button