AlmoraBig News

अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक शुरू, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा : कुछ देर में अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कोसी कटारमल में कैबिनेट की बैठक की बैठक होगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी। प्रदेश की जल नीति, खनन नीति, विभागों की नियमावली, अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनाने जैसे प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और लोकनिर्माण विभाग की कुछ नियमावलियां, भूमि सर्किल रेट का निर्धारण, मुख्यमंत्री राहत कोष नियमावली में बदलाव और पर्यटन विभाग की कुछ योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक के बाद दो बजे जीबी पंत संस्थान से प्रस्थान करके मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। वहां विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Back to top button