Dehradun : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरु, ये हो सकते हैं अहम मुद्दे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरु, ये हो सकते हैं अहम मुद्दे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : कोरोना के कहर के बीच औऱ दो बार कैबिनेट स्थगित होने के बाद आज अखिरकार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरु हुई। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वो सेल्फ आईसोलेट हो गए थे। सीएम ने खुद को दो बार आईसोलेट किया और दो बार कैबिनेट स्थगित की गई थी। जिसके बाद आज सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट शुरु हुई। त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, राज्यमंत्री धन सिंह रावत बैठक में मौजूद हैं।

इस बैठक में कोरोना अहम मुद्दा होगा। कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही राज्य में परिवहन व्यवस्था को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। वहीं कोरोना काल में डॉक्टरों के विरोध और डॉक्टरों की मांग को लेकर भी चर्चा की जा सकती है और फैसला लिया जा सकता है। साथ ही कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा को और बेहतक करने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है और अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

Share This Article