
देहरादून : त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक शुरु हो गई है. सुबह 9.30 बजे शुरु हुई त्रिवेंद्र सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। सरकार कई सौगातें जनता को दे सकती है।
ये हैं अहम फैसले जिन पर लग सकती है सरकार की मुहर
आयुष्मान योजना के लाभ पर हो सकता है फैसला
जस संस्थान और निगम के एकीकरण का आ सकता है प्रस्ताव
सिंचाई औऱ लघु सिंचाई का भी आ सकता है प्रस्ताव
रोजगार साल को देखते हुए सेवा नियमावली में हो सकता है संशोधन