देहरादून: सचिवालय में बुधवार शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक अब गुरुवार सुबह 11 बजे से होगी। बुधवार को पर्यटन दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों की व्यस्तता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सरकार की ओर से हर माह के दूसरे और अंतिम बुधवार को कैबिनेट बैठक की जाती है। यह बैठक पहले बुधवार शाम पांच बजे प्रस्तावित की गई थी। बैठक में राज्य कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर की पहली किश्त, सचिवालय कर्मियों की वेतन विसंगति, पेयजल निगम, जल संस्थान व वन निगम को सातवां वेतनमान देने, खनन की ई-टेंडरिंग नीति समेत तमाम प्रस्ताव आने की संभावना है। अब यह बैठक गुरुवार को प्रस्तावित की गई है। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की।