सचिवालय में हो रही धामी कैबिनेट की Cabinet meeting खत्म हो गई है। बैठक पर 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। अब प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रवृति दी जाएगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना को मंजूरी मिल गई है।
Cabinet meeting में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Cabinet meeting समाप्त हो गी है। जिसमें 13 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना को मंजूरी मिल गई है।
अब हर महीने मिलेगी टॉप थ्री आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति
अब प्रदेश में हर साल टॉप थ्री आने वाले छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। ग्रेजुएशन के लिए 3000, 2000, 1000 रुपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएशन में 5000, 3000 और 2000 छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी।पोस्ट ग्रेजुएशन में 5000 3000 और 2000 छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी।
पर्यटन विभाग में बढ़ाए गए 37 पद
पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में 12 पद बढ़ाए गए हैं। जबकि जिलों में 25 पद बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही आवास विकास विभाग में रेरा की नियमावली में संशोधन को मंजूरी मिल गई है। नवीन चकराता टाउनशिप में 40 गांव ऐड किए गए हैं। ये टाउनशिप मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आएगा
केदारनाथ धाम में बनाए जाएंगे चार चिंतन शिविर
खनन की नियमावली में संशाधन हुआ है। खनन पट्टों की जांच के नियमो में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम क्षेत्र में चार चिंतन शिविर बनाए जाएंगे। ये चार चिंतन शिविर पर्यटकों के लिए बनाए जाएंगे।
हाईकोर्ट शिफ्ट होने पर भारत सरकार से मिली सैद्धांतिक सहमति
भारत सरकार से नैनीताल से हल्द्वानी हाईकोर्ट शिफ्ट होने को लेकर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। 26.08 हेक्टर जमीन हाईकोर्ट के लिए हस्तांतरित की गई है। वित्त विभाग, बजट पास होने के तुरंत बाद जिलों को योजनाओं के बजट की जानकारी देगा। पहले दिसंबर महीने में जानकारी देने का प्रावधान था।