उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड के रुद्रपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को तब गुस्सा आ गया जब उन्हें प्रोग्राम में 11:00 बजे का समय दिया गया और वह खुद 11:30 बजे तो पहुंच गए लेकिन डीएम साहब 12:00 बजे पहुंचे। मंत्री जी और विधायकों को मंच पर बैठकर डीएम साहब का इंतजार करना पड़ा, तो मंत्री जी को ये बात नागवार गुजरी। जैसे ही डीएम साहब मंच पर आसीन हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का गुस्सा इतना बढ गया कि वो अपने आप पर काबू नहीं रख पाए जिसके बाद उन्होंने डीएम साहब को सरे मंच से ही लताड़ लगाना शुरू कर दिया, डीएम को बातें सुनाई गई इसके बाद मंत्री ने मंच से यह तक कह दिया कि आपको प्रोटोकॉल के तहत समय से पहले पहुंचना चाहिए था जबकि समय से पहले मैं खुद पहुंच गया और आप मेरे आधे घंटे बाद मौके पर पहुंच रहे हैं.
मंत्री यशपाल आर्य का गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बहुत सौम्य स्वभाव के मंत्री अक्सर शांत देखे जाते हैं लेकिन गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने सारे मंच से ही डीएम साहब को अनुशासन का पाठ पढाना शुरू कर दिया और वहीं डीएम साहब यह कहते नजर आए कि कार्यक्रम संयोजक ने जो समय बताया तो उसी समय के अनुसार यहां पहुंचे हैं बहरहाल डीएम और मंत्री की नाराजगी सरेआम हो गई, जिसकी वजह से शांत कहे जाने वाले मंत्री यशपाल आर्य का गुस्सा देखकर लोगों ने हैरानगी भी जताई। इस प्रकरण में विपक्षी दल के विधायक आखिर बोलने से क्यों चूकें तो उन्होंने भी मीडिया के सामने प्रोटोकॉल का बखान कर दिया ।