राहुल गांधी के द्वारा आंतकी मसूद अहजर को ‘जी’ कहने का मामला सियासी रंग पकड़ता जा रहा है. भाजपा इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है तो वहीं कांग्रेस इस पर सफाई देती नजर आ रही है.
वहीं राहुल गांधी के इस बयान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश का अपमान बताया है…मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना कि भारत के दुश्मन को राहुल जी से सम्बोधित करते हैं और अजीत डोभाल जिन्होने देश के लिए अपनी जान को जोखिम में डाली उन्हें अजीत डोभाल कह सम्बोधित कर रहे हैं जो कि देश का अपमान है।
वहीं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने भी राहुल पर पलटवार किया और कहा कि जिनके दिल में आतंकियों के लिए सम्मान हो वहीं आंतकियों को जी कह सकता है, बाकी देशवासी किसी भी आंतकी को जी नहीं कह सकते और मसूद अहजर को तो हरामखोर, कुत्ते की औलाद कहे तो ही सही है।